Money Plant Vastu: मनी प्लांट सही दिशा में लगाने से खुलता है धन का रास्ता

वास्तुशास्त्र में मनी प्लांट को धन वृद्धि का पौधा माना गया है। इसकी दिशा से लेकर उसकी देखभाल तक हर बात घर की ऊर्जा पर प्रभाव डालती है। अगर इसे अग्नि कोण में लगाया जाए तो घर में धन का प्रवाह बढ़ता है। लेकिन गलत दिशा में होने पर इसका असर ठीक उलटा भी हो सकता है।