पुखराज पहनने का सही तरीका जानें कौन पहन सकता है और किसे दूर रहना चाहिए

पुखराज पहनने का सही तरीका

येलो सफायर यानी पुखराज रत्नशास्त्र में बेहद प्रभावी माना जाता है। यह रत्न गुरु ग्रह की ऊर्जा को मजबूत करता है और जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव लाता है। इसे पहनने की विधि और सही राशि की पहचान जरूरी होती है ताकि इसका शुभ परिणाम मिल सके।